सोजत को मिली सड़कों की सौगात: राज्य सरकार ने 48.7 करोड़ रुपए की मंजूरी दी, 14 नई सड़कों का होगा निर्माण
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
सोजत। राजस्थान सरकार ने सोजत विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 48.7 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। यह निर्णय क्षेत्रीय विधायक शोभा चौहान की अनुशंसा पर लिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 14 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
विधायक शोभा चौहान ने बताया कि सोजत क्षेत्र में कई सड़कें वर्षों से जर्जर स्थिति में थीं और ग्रामीणों की ओर से लगातार इनके नवनिर्माण की मांग की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
निर्माण होने वाली प्रमुख सड़कों की जानकारी:
बासनी कावियान से धूंबावाला तक – 2.5 किमी
बासिया से आदर्श डेरी तक – 2.5 किमी
देवली कला से सिंगला तक – 3 किमी
अकेली से बगियाडा तक – 2 किमी
झूठा से बिचर्डी तक – 1.5 किमी
रेपडावास से रामासनी सांदवान तक – 3 किमी
झूपेलाव से महादेवरा तक – 3 किमी
रायरा से काली कांकर तक – 3 किमी
सोजत रोड कृषि मंडी से आरोबी तक – 0.7 किमी
गजनीई से दादी तक – 2.2 किमी
चोपड़ा से आबकाई ढाणी होते हुए हरियाडा तक – 4 किमी
बोयल से बोयल माइंस तक – 5 किमी
बिजागुड़ा से पोकरिया नाडी तक – 5.5 किमी
पाबूनाडी से मोडावास तक – 7 किमी
इस परियोजना से न केवल आवागमन में सुविधा बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी आसान होगी। ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया है और विधायक शोभा चौहान का आभार जताया है।