पाली में बदला मौसम का मिज़ाज: तेज गर्मी के बीच बारिश और हवाओं से मिली राहत
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
पाली/ सोजत। पाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। मई की तेज धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए सोमवार शाम राहत की बौछार लेकर आई, जब हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। इससे मौसम अचानक ठंडा और खुशनुमा हो गया। बदले मौसम ने लोगों को कुछ सुकून दिया और गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई।