डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन ट्रैकमैनों को किया सम्मानित
जोधपुर। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के तीन ट्रैकमेंटेनर दिनेश बिश्नोई, मुकेश बावरी और धन्नाराम मेघवाल को उत्कृष्ट रेल कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान ट्रैक की सुरक्षा में रेल फैक्चर डिडक्ट करने पर दिया गया।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशस्ति पत्र इन कर्मचारियों को रेल फैक्चर डिटेक्ट करने पर दिया गया है। तीनों ही कर्मचारी अपने क्षेत्र में रेल लाईन की सुरक्षा कर रहे थे (रात्रि गश्त) के दौरान रेल पटरी टूटने पर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। जिस पर तुरंत कार्रवाई कर रेल पटरियों को दुरुस्त किया गया।
ट्रैकमेंटेनर दिनेश बिश्नोई ने ड्यूटी के दौरान सतलाना – लूणी स्टेशनों के मध्य, मुकेश बावरी ने मालवाड़ा सैक्शन में वही धनाराम मेघवाल ने बोरावड-बेसरोली के मध्य रेल फैक्चर डिटेक्ट किया। जिस पर कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से ट्रैक को संरक्षित कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी और रेल हादसे को रोकने से बचाया।
डीआरएम ने कर्मचारी को रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर कार्य की सराहना कर प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा/ मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय विनय टाक और सहायक कार्मिक अधिकारी राधेश्याम चितारा उपस्थित रहे।