एच.पी.सी.एल रिफायनरी के लिए लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश
जोधपुर। राजकीय आई. टी.आई. में जोधपुर के समीप निर्माणाधीन रिफायनरी की आवश्यकता के अनुरूप कुशल वेल्डर तैयार करने के लिए आर. एस. एल. डी. सी. के सहयोग से 140 घंटे का स्ट्रक्चरल वेल्डर का लघु अवधि प्रशिक्षण 15 सितंबर से प्रारम्भ किया जा रहा है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक श्री सुधीर व्यास ने बताया कि इस कोर्स में वेल्डर व्यवसाय अथवा अन्य मैकेनिकल व्यवसाय में आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र/छात्रा प्रवेश ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आई. टी. आई. की अंकतालिका एवं पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो प्रति के साथ प्रवेश फार्म संस्थान समय में श्री श्याम सिंह सोढा, श्री राजेंद्र प्रसाद गज्जा के पास जमा करवा सकते है। कुल 20 सीटो पर प्रवेश दिया जाएगा।