शिक्षा में ललित कलाओं का समावेश सर्वांगीण विकासोन्मुख होता है: प्रोफेसर अय्यूब
शिक्षक साहित्यकार अभिनन्दन समारोह सम्पन्न
जोधपुर। शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिये एक शिक्षक में ललित कलाओं का समावेश होना भी आवश्यक है जो उसे नाट्यए संगीतए साहित्य के साथ अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की धारा में बहा ले जाने की प्रवृत्ति विकसित करती हैण्ण्ण्ष्ष् यह उद्गार शिक्षाविद् और समाजसेवी प्रोफेसर डॉण् अय्यूब खान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर और साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था लेखनी के साझा आयोजन में शनिवार को बलदेवनगर विद्यालय में शिक्षक साहित्यकार अभिनन्दन पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय मोहम्मद रफीक खान ने की।
संयोजक एवं प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत डॉण् शीला आसोपाए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक अकमल नईम सिद्दीक़ीए जोधपुर जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त विद्याशाला स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री शमीमए पण्डित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी से श्री मोहनलाल ओझा पुरस्कार से सम्मानित गंगाणी स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश तिवारी तथा थार सर्वोदय संस्था का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रधानाचार्य ललित कुमार खुशलानी को मिलने पर नागरिक अभिनन्दन किया गया वहीं स्थानीय विद्यालय के वरीयता प्राप्त छात्रों को श्री राकेश बैंजामिन ट्रस्ट की ओर से प्रमुख भामाशाह मीनल बैंजामिन ने इक्कीस हज़ार की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की साथ ही भामाशाह मीनल बैंजामिन का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम जोधपुर दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहानए पार्षद गिरधारी सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। डॉण् राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात् छात्रा दीपिका सुथार ने शिक्षक दिवस की महत्ता व्यक्त कीए इस अवसर पर रेसला जिलाध्यक्ष नवीन देवड़ाए रकमा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोअ़ज़्ज़म ख़ानए डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता गिरधारी सिंह तंवरए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरू रामलाल प्रजापतए किशोर कुमारए आनन्द चौधरीए सत्यदेव कवियाए अरशी सुल्तान ज़ईए शौकत लोहियाए मंजु शेखए राजस्थानी भाषा के साहित्यकार वाजिद हसन क़ाज़ीए मक़बूल खान कायमखानीए मेहबूब कुरैशीए कफिल खानए इमरान अन्सारीए डॉण् मोहम्मद फिरोज़ए हनी सोलंकीए दिनेश चौधरीए शुज़ाउद्दीनए अख्तर हिन्दुस्तानीए ज़ुबैर खानए प्रियंका व्यासए किरण खोरवालए मनीष देवए अनीसुद्दीन सिद्दीकी सहित अध्यापकए अभिभावक तथा छात्र उपस्थित थेए कार्यक्रम का संचालन दौलतराम झंवर ने किया तथा लेखनी के अघ्यक्ष एवं रंग निर्देशक कवि प्रमोद वैष्णव ने आभार व्यक्त किया।