चुनाव ड्यूटी से तकनीकी कर्मचारियों को मुक्त रखने की मांग

जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। प्रांतीय नल मजदूर यूनियन(इंटक) राजस्थान जोधपुर ने जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता नगर व्रत को अलग अलग ज्ञापन सौंप कर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को बी. एल. ओ./ चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की।

यूनियन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जल कर्मी पानी की सप्लाई सुचारू रखने के लिए 24 घण्टे तत्पर रहता है । जिसमे पाईप लीकेज, गन्दे पानी शिकायत,समय पर सप्लाई चालू करना,फिल्टर प्लांटों पर पानी स्टोरेज व पानी फिल्टर,कंप्रेशर, हैण्ड पंप मरम्मत इत्यादि कार्य से जुड़े रहने के कारण तीन तीन सिफ्टों मे कार्य कर रहा है। उस पर कम पढ़े लिखे होने के कारण बी. एल. ओ./ चुनाव ड्यूटी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाली ड्यूटी संपादित करने मे असमर्थ है यदि सप्लाई से जुड़े कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाती है तो सीधा असर पानी की सप्लाई पर पड़ेगा जिससे आम जन को पानी की समस्या उत्पन्न होगी ।

नगर व्रत के महामंत्री भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर ज्ञापन देने वालों मे प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल रहीम शेख,इंटक संभाग प्रभारी रामेश्वर गहलोत,नगर व्रत कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुर्जर,काना राम माचारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवानी सिंह सेवकी, कोषाध्यक्ष दुर्गा सिंह, उपाध्यक्ष जय सिंह सोलंकी,सोहन सांखला, जिला व्रत अध्यक्ष महावीर सिंह कड़वासरा,महामंत्री राजू सुथार, राजू हैंड पंप,अशोक माथुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button