मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आएंगे
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 सितम्बर, रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्यमत्री के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 18 सितम्बर, रविवार को विशेष विमान से प्रातः 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे डाली बाई चौराहा स्थित अमृतम् पैलेस में जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित नेशनल यूथ कॉन्क्लेव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री मध्याह्न 12 बजे सोजती गेट स्थित पुराना नगर निगम आफिस में प्रदेश में नवीन 642 इन्दिरा रसोइयों के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा।
मुख्यमंत्री अपराह्न 3.30 बजे बरकतुल्ला खां स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेने के उपरान्त शाम 6 बजे विशेष विमान द्वारा जोधपुर से प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा और इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दायित्व सौंपे हैं।