इंटरलॉक दरवाजों को तोड़कर चोरों ने स्कूल में दी सेंध

शिक्षकों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने अब शिक्षा संस्थानों को भी अपना निशाना बना लिया है। ताजा मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरिया बेरा का है, जहां अज्ञात चोरों ने स्कूल के इंटरलॉक दरवाजों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर रसोईघर से पोषाहार बनाने की सामग्री चुरा ले गए।

इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र से भी चोर गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गए। वहीं श्रमण वर्धमान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ी में भी ताले तोड़कर स्कूल परिसर को नुकसान पहुंचाया गया। इन घटनाओं से शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया है।

चोरी की इन बढ़ती घटनाओं को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मोहन जाट के नेतृत्व में क्षेत्र के शिक्षकों ने सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत को ज्ञापन सौंपा और हालात की गंभीरता से अवगत कराया। साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि सोजत शहर और आस-पास के क्षेत्रों में नशे की गिरफ्त में आए असामाजिक तत्व स्कूल परिसरों में बैठकर नशा करते हैं, जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में अशोक सोनी, धन्नाराम सांखला, सुमन हलकिया, गीता चौधरी, प्रियंका, गजेन्द्र सिंह, सोनू, चेतन प्रकाश, पुखसिंह, पूरण सिंह राजपुरोहित, जोगेन्द्र बंजारा, जोगेश वैष्णव, अमित कुमार, मुकेश दवे, नंदकिशोर आदि शिक्षक शामिल थे।

डिप्टी एसपी करनोत ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सीआई देवीदान बारहठ को फोन पर निर्देश देते हुए गश्त तेज करने, टीम गठित करने और चोरों व ऑनलाइन गेमिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके अलावा सोजत सर्किल के सभी थानों को अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय लोग अब प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ा जाए और स्कूल परिसरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button