गोरमघाट मात्र दस रुपए पहुंचे, हम बताएंगे राज
पाली। पाली जिले के फुलाद के निकट अरावली की वादियो में स्थित गोरमघाट के प्राकृतिक जोगमंडी झरने में नहाने का आंनद लेते सैलानी। रोजाना 5 हजार से ज्यादा पहुंच रहे सैलानी। मारवाड़-मेवाड़ के बीच अरावली की वादियों में बसा गोरमघाट आपको कश्मीर, दाजर्लिंग का अहसास कराएगा। इसे राजस्थान का कश्मीर और दाजर्लिंग भी कहा जाता है। जोगमंडी वॉटर फॉल के ठंडे पानी में नहाने के लिए हर दिन सैकेड़ों लोग पहुंच रहे है। खास बात है यह है कि ट्रेन मात्र दस रुपए गोरमघाट पहुंच सकते है।
सेवा भारती की इस रिपोर्ट में आपको बता दें आप ट्रेन द्वारा मात्र दस रुपए में गोरमघाट आसानी से पहुंच सकते है। आप अगर दस रुपए में गोरमघाट पहुंचना है तो आपकों आना होगा मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन यहां आपको टिकट खिड़की से मात्र दस रुपए में गोरमघाट जाने का टिकट आसानी से मिल जाएगा। टिकट लेकर मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर पहुंचना होगा वहां से गोरमघाट जाने वाली मीटरगेज ट्रेन होगी। उसमें आपको बैठना होगा।
यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन सुबह समय 8.20 बजे रवाना हो जाती है। मारवाड़ राणावास स्टेशन सुबह 09.01 पहुंचती है । वहां से रवाना होकर यह ट्रेन फुलाद रेलवे स्टेशन 9.35 पहुंचती है। जहां रेल इंजन चेंज होता है। फुलाद से यह ट्रेन 9.50 रवाना होकर धीरे—धीरे पहाड़ियों और हरियाली के बीच गुजरते हुए अपने निर्धारित समय 10.17 बजे गोरमघाट स्टेशन पहुंच जाती है। वहां आप स्टेशन उतर कर गोरमघाट की मनमोहक वादियों का आनंद ले सकते है। गोरमघाट स्टेशन उतरने के बाद वहां से दो—तीन किमी पैदल चलकर पहाड़ियों हरियाली व बहते झरना बीच गुजरते हुए जोगमंडी झरने पहुंचना पड़ता है। वहां का नजारा काफी मनमोहक है।
गोरमघाट में 82 जोगमंडी झरना देख व ठंडे पानी में नहाने से थकान मिट जाती। जोगमंडी झरना का नजारा काफी मनमोहक था। युवा 82 फीट ऊंचाई से गिर रहे झरने के पानी में नहाने का आनंद ले सकते है। झरने के नीचे की तरफ 7-8 अलग-अलग कुंड बने हुए है। जहां कई परिवार नहाने का आंनद ले रहे थे। मेवाड़, मारवाड़ क्षेत्र से, गुजरात, ब्यावर, अजमेर, जोधपुर, पाली, सुमेरपुर, सिरोही से सैकड़ों सैलानी रोजाना यहां आते है।
गोरमघाट में देखने के लिए अंग्रेजों के जमाने पर पूल है। जहां बिछाई गई मीटर गेज रेलवे पटरी और झरना यहां आने वाले सैलानियों के आकर्षक का मुख्य केन्द्र है। हमें यहां ज्यादातर युवा ऐसे मिले जो पूल पर बने रेलवे ट्रेक पर सेल्फी, ग्रुप पोज और रील बनाते नजर आए।अगर आप भी गोरमघाट आते है तो यहां के नजारों को मोबाइल कैमरे में जरूर कैद करे लेकिन फोटो, सेल्फी और रील बनाते समय खुद की सुरक्षा को लेकर सावधान रहे।
गोरमघाट स्टेशन वापसी दोपहर 1.39 बजे रेल पांच रूकने के बाद वापस फुलाद स्टेशन दोपहर 2.10 पहुंच जाती है। वहां इंजन चेंज होता है और जो यात्री गोरमघाट बिना टिकट रेल में बैठ जाते है वो यात्री आराम फुलाद से टिकट लेकर रेल वापस बैठ सकते है। रेल वापस 2.25 रवाना हो जाती है। मारवाड़ राणावास दोपहर 2.56 बजे पहुंचती है वापस मारवाड़ जंक्शन के प्लेट फार्म नम्बर 4 पर निर्धारित समय 3 बजे पहुंच जाती है। मात्र दस रुपए में मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट व मात्र दस रुपए में गोरमघाट से मारवाड़ जंक्शन पहुंच सकते है।