जोधपुर मंडल ने एक माह में 19 हजार यात्रियों से 79.30 लाख रुपए वसूले
वसूली गई राशि जुलाई माह के निर्धारित लक्ष्य से 13.86 लाख रुपए ज्यादा है।
जोधपुर। रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान को गति देते हुए एक माह में पकड़े गए 19 हजार मामलों से 79 लाख रुपए से भी अधिक राजस्व वसूल करने में सफलता हासिल की है।
खास बात यह है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर पकड़े गए यह मामले जुलाई माह के निर्धारित लक्ष्य से तीन हजार ज्यादा हैं जिससे मंडल प्रशासन को तय लक्ष्य 65 लाख 44 हजार से 13 लाख 86 हजार रुपए अधिक राजस्व मिला।
इस संबंध में जोधपुर के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत टिकट चेकिंग अभियान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 हजार 830 मामलों से 57 लाख 10/=हजार रुपये 989,अनियमित टिकट पर यात्रा के 5 हजार 70 मामलों से 22 लाख 13 हजार 742 रुपये तथा बिना बुक सामान के 27 केस से 6 हजार 162 रुपये समेत कुल 79 लाख 30 हजार 893 रुपए की वसूली की।
उन्होंने बताया कि मंडल के सभी रेलखंडों पर चलने वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग का यह सघन अभियान निरन्तर जारी रखा जाएगा। जिसके तहत चेकिंग स्टाफ को ग्रुप बनाकर ट्रेनों के सभी डिब्बों की औचक जांच कराई जा रही है।
गंदगी फैलाने के 28 सौ व धूम्रपान के 76 मामले मिले
उपरोक्त मामलों के अलावा टिकट जांच के दौरान ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने वाले कुल 2 हजार 809 यात्रियों से 3 लाख 300 रुपये और धूम्रपान करने पर 76 मामलों से रेलवे को 14 हजार 800 रुपए बतौर जुर्माना मिला।