चादर पेशकर देश में अमन, चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई
मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी का 180वां उर्स मुबारक कुल रस्म की साथ सम्पन्न
जोधपुर। मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी रह.अ. गुलाब सागर, राजमहल स्कूल पास वालों का 180वाँ तीन दिवसीय उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हकीर पीर अब्दुल मजीद हसनी नजमी सुलेमानी चिश्ती ने जानकारी देते बताया कि मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी का 180वाँ उर्स मुबारक एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान सुबह कुरआन ख्वानी व दोपहर में चादर पेशकर फूल पेश किए एवं देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। वहीं शाम को महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ।
जिसमें यूपी के मशूहर कव्वाल साहब वारसी एण्ड पार्टी देवा शरीफ, सरफद्दीन नईमुद्दीन एण्ड पार्टी नागौर, शौकत अंदाज एण्ड पार्टी जोधपुर ने मनमोहक कव्वालिया पेश कर महफिल को चार चांद लगा दिए। उर्स दौरान इस दौरान खास मेहमान पीर अब्दुल हमीद फारूकी (जोधपुर), पीर गुलाम शब्बर सुलेमानी, सज्जादा नशीन ख्वाजा अब्दुल सलाम सुलेमानी (नागौर), पीर मोहम्मद इकबाल रौनक सुलेमानी (नागौर), पीर अल्ताफ हुसैन सुलेमानी फतेहपुरी, पीर मोहम्मद युनूस फारुखी (जोधपुर), पीर नजमूद्दीन लतीफी नजमी सुलेमानी अल फारूकी (जोधपुर), अब्दुल सत्तार सुलेमानी का माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया।
उर्स समापन की घोषणा की गई। वहीं कुल की रस्म अदा की गई एवं कमेटी के जानिब से लंगर का आयोजन किया गया। उर्स के दौरान कमेटी के सभी मेम्बरान का सराहनीय सहयोग रहा।