जिला स्तरीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना और पोषण माह कार्यशाला

जोधपुर। पाँचवे राष्ट्रीय पोषण माह का जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में गांधी प्रतिष्ठान केंद्र जोधपुर में किया गया। 

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाया गया, जिसमें अभियान के रूप में पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनको योजना का लाभ दिलाया गया। सितंबर माह में पोषण के दैनिक जीवन में महत्त्व एवं 1000 दिनों की खिड़की(बालक के गर्भावस्था से लेकर 2 वर्ष की अवधि) में पोषक तत्वों की आवश्यकता के संदर्भ में जनांदोलन के रूप में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन आंगनवाड़ी  केंद्रों पर  थीम आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 

मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सुराणा ने महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्त्ताओं पर्यवेक्षकों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ मानव समाज के विकास के लिए आंगनवाड़ी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। आंगनवाड़ियों के आधारभूत संरचना विकास के लिए जिला परिषद द्वारा सकारात्मक सहयोग किया जाएगा।

 उन्होंने कॉविड 19 की स्थितियों से आंगनवाड़ी में बचपन की पढ़ाई पर पड़े प्रतिकूल असर को संज्ञान में लेते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों पर पुनः पोषण के साथ पढ़ाई को भी केंद्र में रखकर ’बुनियाद अभियान’ की शुरुआत की घोषणा की। 

सीडीपीओ ओसियां रावत राम कड़वासरा द्वारा पोषण ट्रेकर और उसकी गतिविधियों, कार्यकर्त्ता शहनाज द्वारा पीएमएमवी योजना, महिला पर्यवेक्षक मोनिका गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, एवं जिला समन्वयक कानाराम सारण द्वारा पोषण अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पोषण संबंधित पर विभिन्न गतिविधियों में जोधपुर जिले ने समस्त राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रेमाराम ब्लॉक समन्वयक लूणी के मार्गदर्शन में “आंगनबाड़ी में उड़े रे गुलाल“ मैं तुमको विश्वास दूं आदि गीतों का सामूहिक गान कर समा बांधा।

प्रतिवर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष पोषण माह की थीम ’ सशक्त नारी साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत’ है।

जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लॉक समन्वयक को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मोटे अनाज आधारित, स्थानीय एवं स्वास्थ्यवर्धक तथा कम बजट में तैयार होने वाले विविध पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, रंगोली बनाकर और पोषण रैली निकालकर पोषण संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर जागरूकता फैलाई गई। 

कार्यक्रम में सीडीपीओ भगवान सिंह शेखावत, सीमा बत्रा, साधना खन्ना, लीला सोलंकी, अनिल कुमार, प्रीति शर्मा एवं सुरेंद्र कुमार एवं विभाग की महिला सुपरवाइजर, एनएनएम स्टॉफ, मंत्रालयिक स्टॉफ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button