राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व्यास ने राउमावि झालामण्ड का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों से किया संवाद
जोधपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने गुरुवार को झालामण्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जस्टिस गोपालकृष्ण ने विद्यालय स्टाफ से चर्चा करते हुए विद्यालय विकास की गतिविधियों, भौतिक सुविधाओं, विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान की प्रवृत्तियों, सहशैक्षिक एवं खेलकूद गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी ली। जस्टिस व्यास ने विद्यालयी शिक्षकों की डायरियों का अवलोकन किया और शिक्षण व्यवस्था के बारे में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से चर्चा की।
उन्होंने विद्यालय के सुन्दर परिवेश पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय मैदान में अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा हरियाली विस्तार के लिए व्यापक प्रयास करने के लिए कहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्रसिंह कुम्पावत ने जस्टिस श्री व्यास को विद्यालय विकास की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
छात्राओं से किया संवाद
राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस श्री गोपालकृष्ण व्यास ने झालामण्डल राउमावि स्कूल निरीक्षण के दौरान वि़द्यालयी बालिकाओं से संवाद किया और सुनहरे भविष्य के लिए उच्चतम लक्ष्यों के साथ अध्ययन के प्रति समर्पित रहते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि जीवन में अनुशासन, अध्ययन के प्रति निष्ठा और श्रम को महत्व देते हुए अपना भविष्य संवारें। जस्टिस श्री व्यास ने सभी छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।