मशहूर कव्वाल मुस्ताक टिप्पू गुलाफाम एण्ड पार्टी कव्वालिया पेश करेंगे

झण्डे की रस्म के साथ हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन र.अ. का उर्स शुरू

रिपोर्टर : गुलाम मोहम्मद

जोधपुर। हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रह.अ. कागा कागड़ी, रामबाग वालों का 106वां का उर्स मुबारक रविवार को सुबह झण्डे की रस्म के साथ शुरू हुआ।

दरगाह कमेटी अध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्बासी ने बताया हर साल तरह इस साल भी हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रह.अ. कागा कागड़ी, रामबाग वालों का उर्स मुबारक रविवार कारे सुबह को दरगाह कमेटी जानिब से झण्डा की रस्म अदा की गई एवं उर्स आगाज किया गया। इस दौरान कमेटी के सभी मेम्बरान व जायरीन उपस्थित थे।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्बासी ने बताया कि बाद नमाज ईशा तकरीर का प्रोग्राम रखा। जिसमें सूर्यनगरी के ओलिया इकराम तकरीर व नात शरीफ पेश करेंगे। वहीं 29 अगस्त सोमवार को रात्रि 10 बजे शानदार महिफले कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें जयपुर के मशहुर इन्टरनेशनल सिंगर व कव्वाल मुस्ताक अली टिप्पू गुलाफाम एण्ड पार्टी व सूर्यनगरी के उभरते फनकार कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी भी मनमोहक कव्वालिया पेश कर महफिले शम्मा बांधेंगे। अब्बासी ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि व समाजसेवियों व दरगाह कमेटी के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए के दस्तारबंदी की जाएगी। उर्स के दौरान लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। उर्स का समापन 30 अगस्त को कुल की रस्म के साथ होगा। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद व जायरीन शिरकत कर रहे है। अकीदमंद व जायरीन फुल व चादर पेशकर अमन-चैन की दुआएं मांग रहे है। इस दौरान कमेटी के अच्छे मिया, अब्दुल सत्तार सुलेमानी, मोहम्मद शाहीद खिलजी, अब्दुल गफार चिश्ती,  मोहम्मद जावेद पिन्टु, सलीम खान गंगाणी, अनवर हुसैन, मोहम्मद शाहिद बन्टी, मोहम्मद आमितन शेख, अब्दुल कय्यूम, अय्यूब हुसैन आदि का सराहनीय सहयोग कर रहे है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button