जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय बांगड चिकित्सालय भ्रमण किया
पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को राजकीय बांगड चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रत्येक कक्ष व वार्ड में जाकर वहां चल रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ दीपक वर्मा को कहा कि राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीज को निःशुल्क दवाई व जांच की व्यवस्था मिले इसकी सुनिश्चिता की जाए। उन्होंने चिकित्सकीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर चिकित्सालय में दवाई मौजूद नहीं हो तो वह दवाई बाजार से क्रय की जाकर मरीज को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार राजकीय चिकित्सालय में आने वाले बीमार व्यक्ति को निःशुल्क ओपीडी व आईपीडी व चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त जांच व दवाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल की दीवारों की मरम्मत करने, मरीजों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था करने, छाया व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर बैठक में अनुमोदित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक काउंटर पर जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद मिले ओर जिन काउंटर पर भीड अधिक है वहां काउंटर की संख्या में वृद्धि की जाए।
उन्होंने ट्रोमा वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए वहां मौजूद बाला गांव के मरीज भुराराम का हालचाल पूछते हुए उनकी पर्ची में दर्ज दवाईयों के बारे में पूछताछ की और उनको बताया कि कोई भी दवाई बाहर से क्रय नहीं की जाए। उन्होंने औरथोपेडिक वार्ड के बाहर खड़ी महिलाओं से भी वाताकर वहां मौजूद हैल्पर व अन्य स्टाफ को निर्धारित ट्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सोनोग्राफी कक्ष, कोविड़ हैल्थ डेस्क, निःशुल्क दवाई वितरण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मेथोलोजी विभाग, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण काउंटर, बायोमेट्रिक लेबोरेर्टी, हेमो डालसिस यूनिट, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, पूछताछ काउंटर पर जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण काउंटर पर जाकर मरीजों की चिकित्सकीय पर्ची का अवलोकन किया और दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सांख्यिकी एवं जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर रेकर्ड प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करते हुए वहां अधिक लम्बी लाईन होने पर एक्सट्रा काउंटर लगाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी काउंटर पर अनावश्यक रूप से भीड नहीं होनी चाहिए इसके लिए प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। गर्मी के मौसम को देखते हुए खेले स्थानों पर टीनशेड लगाने के भी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ दीपक वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल, डॉ हजारीमल, डॉ मोहम्म्द रफीक कुरेशी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, उपखंड अधिकारी ललित कुमार गोयल भी मौजूद रहे।