मुख्य सीवरेज लाइन की मरम्मत का काम शुरू

जोधपुर। तारघर के पास रोग निदान केंद्र के बाहर क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सीवरेज लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और एक सप्ताह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर निगम दक्षिण के वार्ड 48 स्थित सरदारपुरा डी रोड पर स्काउट एण्ड गाइड के पास, रोग निदान केंद्र व तारघर के समीप सीवरेज की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। मुख्य सीवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर निगम अधिकारियों ने साइड विजिट की। आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मुख्य सीवरेज लाइन रोग निदान केंद्र के पास स्थित होने के कारण सीवरेज लाइन के लॉक होने पर सीवरेज का पानी रोग निदान केंद्र व आसपास बनी अन्य व्यवसायिक इमारतों में जाने की शिकायत मिली। समस्या के स्थाई समाधान को लेकर निगम के तकनीकी अधिकारियों से चर्चा कर करीब डेढ़ सौ मीटर की मुख्य सीवरेज लाइन को 10 फीट आगे शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। पुरोहित ने बताया कि अगले एक सप्ताह में मुख्य सीवरेज लाइन के शिफ्टिंग का काम पूरा हो जाएगा है। सीवरेज लाइन शिफ्टिंग का काम चलने के कारण नेहरू पार्क के आस पास का क्षेत्र व सरदारपुरा सी व डी रोड़ व जालोरी गेट से तारघर तक के क्षेत्र में आवगमन बाधित होगा। आयुक्त पुरोहित ने आमजन से इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने का आग्रह किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button