वित्तीय साक्षरता पर वेबिनार का आयोजन
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग एवं नेहरू स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में बॉम्बे स्टॉॅक एक्सचेंज द्वारा वित्तीय साक्षरता पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार पगडंडी नामक संस्था के माध्यम से सम्पन हुआ।
वेबिनार के प्रारम्भ में पगडंडी संस्था की अल्का पारिक ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके बाद नेहरू स्टडी सेंटर के निदेशक डॉ. दिनेश गहलोत ने वेबिनार की आयोजन की प्रासंगिकता एवं वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। पगडंडी समूह की संस्थापक सदस्य गायत्री जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने बचत के महत्व, बचत के उपाय तथा बचत की समुचित प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उनके अनुसार बचत हेतु केवल बैंक ही एकमात्र रास्ता नहीं है बल्कि अन्य विकल्पों का भी समान महत्व है। सही व समुचित निवेश भी बचत का एक अच्छा विकल्प है। विभिन्न कम्पनियों के शेयर खरीदते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर उन्होंने भी प्रकाश डाला। म्यूचलं फंड में निहित रिस्क, लाभ के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इक्विटी फंड म्यूचल फंड में निवेश करने की प्रक्रिया, उसके लाभ पर प्रकाश डाला। उनके अनुसार क्रिप्टोकरेंसी का नियमन होना सबसे बड़ी चुनौती है। क्रिप्टोकरेसी में छोटा निवेश ही बेहतर है। उन्होंने प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया है। लोक प्रशासन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मीना बरडिय़ा ने इस विषय पर वेबिनार का आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया।