बैतुलमाल कमेटी का गठन, कादरी बने अध्यक्ष बने
जोधपुर। मारवाड शेख, सैयद, मुगल, पठान विकास समिति के जिलाध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष के सान्निध्य में हज हाउस के समीप बैतुलमाल कमेटी का गठन किया गया।
इसमें अब्दुल सलीम कादरी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। समिति द्वारा विधवा, अपाहिज, बेहसहारा महिलाओं की सहायता हेतु 60 हजार फंड में दिए। अब्दुल सलीम कादरी ने पदभार ग्रहण कर कहा कि समिति द्वारा बेवाओं, बेसहारा महिलाओं के उत्थान के लिये बैतुलमाल का गठन किया गया है, यकीनन समाज की महिलाओं को संभल प्रदान होगा। कमेटी द्वारा समाज हित को लेकर नित नये कदम उठा रही है, इसी कड़ी में 29 मई को मात्र एक रुपए में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन भी इसी कड़ी का रूप है। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन से मौलाना अफजल ने किया तथा संचालन राजू इश्तियाक अली ने किया। प्रवक्ता माजिद खान ने बताया आयोजन के पश्चात समिति द्वारा युवा प्रतिभाओं को स्पोर्ट की तरफ प्रोत्साहित करने हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर डे्रस का विमोचन का भी किया गया।