डॉ. कृति भारती को मिला इंदिरा महिला शक्ति पुरस्कार
जोधपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जोधपुर की सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान 2021 से नवाजा गया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. कृति भारती को बधाई प्रेषित की।
राज्य सरकार ने महिला दिवस पर राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान की घोषणा की थी। इसी कड़ी में जयपुुर के जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश एवं विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता ने अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की वल्र्ड टॉप टेन रैंकिंग व बीबीसी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं व अन्तर्राष्ट्रीय चेंज मेकर में शुमार सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी मुहिम तथा बाल कल्याण व महिला उत्थान कार्यों के लिए राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति पुरुस्कार से नवाजा। मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने डॉ. कृति को मुख्यमंत्री गहलोत की बधाई प्रेषित की।