बीमार व वृद्ध रेल यात्रियों के लिए पांच व्हील चेयर भेंट की
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन की ओर से बीमार व वृद्ध रेल यात्रियों की सहायता के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पांच व्हील चेयर भेंट की।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि रेल से यात्रा करने वाले बीमार व वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन पर पांच व्हील चेयर भेंट की गई। इस अवसर पर डीआरएम गीतिका पांडे, सीनियर डीसीएम धीरूमल व गजराजसिंह मौजूद थे। धनराज चैहान व महावीर बागरेचा ने समन्वयन किया। इस मौके सचिव सौरभ राठी, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह शेखावत, त्रिलोक जिन्दल, भरत कानूगो, सोनू भागर्व, राहुल सिंघवी, अमित मेहता, सुनील तलवार व प्रियेश भंडारी मौजूद थे।