बूथ लेवल एजेंट मतदाता और बीएलओ के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी : बौराणा

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत सिटी । निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी राज्य विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा मतदाताओं की गहन जांच की जाएगी।

इस संबंध में प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र नगरपालिका सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों सुरेश बोराणा और सुनील कुमार शर्मा द्वारा एजेंट्स को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षकों ने जानकारी दी कि राजस्थान में इससे पूर्व इस प्रकार का व्यापक पुनरीक्षण 23 वर्ष पूर्व, वर्ष 2002 में किया गया था। उस समय अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों को आधार मानते हुए इस पुनरीक्षण कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

मतदाताओं को उनकी आयु वर्ग के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है, और उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया गया ताकि आम नागरिकों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया जा सके।

 

सभा को संबोधित करते हुए मनोहर पालड़िया ने कहा कि लोकतंत्र में बूथ लेवल अधिकारी एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं, इसलिए BLO और BLA को सजगता व निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए।

 

प्रशिक्षण सत्र में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई, जिसमें भगवान सिंह, सत्यप्रकाश चौहान, हरिश जागिंड, सुमेर सिंह, कैलाश पाराशर और सुरेंद्र सिंह लखावत का सक्रिय सहयोग रहा।

 

यह जानकारी चुनाव शाखा, सोजत की ओर से मनोहर पालड़िया द्वारा प्रदान की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button