पाली ब्लॉक की आंगनवाड़ी साथिनों ने पुलिस अधीक्षक व जवानों को बांधी राखी
रक्षाबंधन पर महिला शक्ति का भावनात्मक सम्मान, सुरक्षा बलों को समर्पित रक्षा सूत्र
पाली। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पाली ब्लॉक की आंगनवाड़ी साथिनों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी और पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी। इस भावनात्मक पहल ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को एक नया आयाम दिया और रक्षक बनकर तैनात पुलिस बलों को सम्मान और अपनत्व का एहसास कराया।
इस अवसर पर साथिनों ने पुलिसकर्मियों के सुरक्षित और सफल कर्तव्य पालन के लिए मंगलकामनाएं कीं। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने भी इस gesture के लिए आभार जताया और कहा कि समाज की सुरक्षा में पुलिस बल सदैव तत्पर है, और जनता से जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। यह आयोजन समाज में सुरक्षा और सेवा का भाव जाग्रत करने वाला रहा, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सामाजिक संवेदनशीलता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।