केसरिया कुंथुनाथ मन्दिर पर ध्वजारोहण किया
जोधपुर। अजीत कॉलोनी रातानाडा स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मन्दिर तीर्थ के वार्षिक पाटोत्सव के तहत ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन किया गया।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित ध्वजा महोत्सव में शंखनाद व झालर टिंकोरे की झनकार, परमात्मा के गगनचुंबी जयकारों व ओम पुन्यहं पुन्यहं, प्रियंताम प्रियंताम के सम्मवेत स्वरों के साथ कुंथुनाथ परमात्मा के शिखर पर सकल संघ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तीर्थ अध्यक्ष राजरूप चन्द मेहता ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाते हुए सम्पूर्ण विधि विधान करवाया। ध्वजा चढ़ाने से पूर्व राकेश मेहता व गजल मेहता ने ध्वजा को अपने सर पर रख कर परमात्मा की परिक्रमा लगाते हुए ध्वज दंड का पक्षालन पूजन कर मन्दिर शिखर पर उपस्थित भक्तों के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध जैन भजन गायिका मोनिका जैन ने है ये पावन भूमी यहां बार बार आना की प्रस्तुति दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव के दौरान मूलचंद हुंडिया, संघ सचिव डॉ विजय मेहता, उम्मेद राज, नरपत चंद, राहुल मेहता, राजेन्द्र धारीवाल, दिनेश पोरवाल सहित मन्दिर के नियमित भक्त उपस्थित थे।