सोजत में ‘यात्रा पश्चिमालाप’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन

लोक कलाकारों की भव्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत। मेहंदी नगरी सोजत बुधवार शाम एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब ‘यात्रा पश्चिमालाप सांस्कृतिक संध्या’ का भव्य और रंगारंग आयोजन नगर के मध्य आयोजित हुआ। लोककलाओं, नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक समन्वय से भरपूर यह कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें नगरवासियों, बच्चों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकसंस्कृति का आनंद लिया।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति : कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक हनुवंत सिंह बारहठ ने किया। मुख्य अतिथि विधायक शोभा चौहान ने इसे राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता को सुदृढ़ करने वाला आयोजन बताया। पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, नगरपालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर, सोजत उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, डीएसपी जेठूसिंह करनोत, बीडीओ सुरेश कविया, ईओ पुरुषोत्तम पंवार, समाजसेवी जुगल किशोर निकुम, सीबीईओ दलपत सिंह, सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी, प्रधानाचार्य श्यामा चारण, राजेश तंवर, पार्षद राकेश पंवार , ,गणपत बोराणा, तरुण सोलंकी सहित अनेक पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुतियां : कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों से आए कलाकारों ने कालबेलिया, डांगी, डायरा, भवाई, भपंग, सांगे, देखनी और सिद्ध धमाल जैसे पारंपरिक नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा व लोक वाद्ययंत्रों के साथ अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कालबेलिया नृत्य में भौंहों से अंगूठी उठाना, भवाई नृत्य में सिर पर 10 घड़े रखकर कांच, तलवार और आग पर नृत्य करना, सिद्ध धमाल में सिर से नारियल फोड़ना और पुरुष-स्त्रियों द्वारा वृत्ताकार, अर्धचंद्राकार पिरामिड नृत्य संरचना कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में शिक्षा विभाग की भूमिका

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की टीम ने अभूतपूर्व सहयोग दिया।

टीम में धनाराम कुमावत, मृणाल अवस्थी, मुकेश दवे, गीता चौधरी, वीरेंद्र पंचारिया, अमित पारीक, सतपाल सिंह, करणी सिंह आशिया, सोनू, योगेश वैष्णव, जोगिंदर बंजारा, दिनेश चारण, सुमन हल्किया, पुख सिंह, जितेंद्र पवार, प्रियंका लखावत, पुरण सिंह, गजेंद्र सिंह, केसर सिंह, जनक खत्री, महिपाल सिंगाड़िया, मांगीलाल, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र भाटी, लक्ष्मी चौहा, नंदकिशोर पटेल व आयुष सेन आदि शामिल रहे।

सफल संचालन कार्यक्रम का सरस और आकर्षक संचालन चंद्रशेखर श्रीमाली, अमित राज पारीक व मृणाल अवस्थी ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button