खाद उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण का समापन
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। नाबार्ड द्वारा वित पोषित एवं आइडियल संसथान के तत्वावधान मे 15 दिवसीय माईक्रो इंटरप्राइज डेवलपमेंट कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन रामपुरा में हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ मंे आईडियल संस्थान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण कटीयार ने महिलाओं का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में उनकी प्रगति के लिए और भी कार्यक्रम करने का संदेश दिया। इस मौके पर नाबार्ड के सहायक महाप्रंबधक जितेन्द्र मीणा ने सभी महिलाओं को संबांधित किया एवं रोजगार की तरफ कदम बढाने का संदेश दिया। जितेन्द्र मीणा ने महिलाओं को ऋण लेकर कार्य शुरू करने का आहवान किया एवं किसी भी वितिय समस्या के निवारण करने का ऐलान किया। इस मौके पर सहायक महाप्रंबधक जितेन्द्र मीणा के हाथों से आस्था स्वयं सहायता समूह को उघमी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिया एवं नए व्यवसाय शुभारंभ करने की अग्रिम बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र बांटे। प्रशिक्षण कार्यक्रम आईडियल संस्थान सचिव प्रियंका राजपुरोहित ने महिलाओं से कार्यक्रम की गुणवत्ता के बारे में पुछा एवं उनके स्वरोगार रूपी उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आइडियल संसथान की परियोजना अधिकारी दिव्या मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियांे ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।