हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. की छठी शरीफ पर लंगर में उमड़े जायरिन : कादरी
जोधपुर। खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर की जेरे सदारत में 809वें उर्स हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. की छठी शरीफ के मौके पर सगीर बाबा साहेब, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, शाह नूर, शोयब मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम, रवि सैन, प्रवक्त शौकत अली लोहिया, भुपेन्द्र शास्त्री, अजहर, मोहम्मद आकिब, अरूण हर्ष, अयुब मिनाई, जैद खान, जुनैद खान, रमजान खान, ओवेश खान, मोहम्मद यासीन काजी, अब्दुल रशीद, अब्दुल बशीर शाह, इलियास भाई, मोहम्मद इरफान, अजीज खान, इनायत अली, कब्बुलाल मोयल, हितेश, रशीद खान, सदीक खान, मुन्नवर खान व अली भाई की मौजूदगी में मदेरणा काॅलोनी स्थित हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह आस्ताने पर लंगर तक्सीम (प्रसाद वितरण) किया गया जिसमें जोधपुर शहर के जायरिन उमड़ पड़े।
प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर ने कहा कि 809वें उर्स हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. की छठी शरीफ के मौक पर हजरत पीर नूर मोहम्मद शाह नूरानियां रहमतुल्लाह अलैह आस्ताने पर बाद नमाज अस्र मुफ्ती आलमगीर साहिब व दीगर इमामों ने हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती पर तकरीर पेश की, बाद नमाज मग्रिब लंगर तक्सीम (प्रसाद वितरण) के बाद नमाजे इशा मशहुर ओ माअरूफ कव्वालों ने अपने कलाम पेश किये और बाद कलाम देश में अमन-चैन, भाईचारगी व खुशहाली के लिये दुआएँ की गई।