डीईओ के आदेश का विरोध, आंदोलन की चेताक्नी
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान समग्र शिक्षक सघं के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डिंगार ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सिरोही द्वारा मिडल स्कूल में प्रधानाध्यापक के चार्ज सुपुर्द करने संबंधी एकपक्षीय एवं विवादास्पद आदेश का विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा बिकानेर द्वारा जारी आदेश गत 6 मार्च 2017 द्वारा राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालयों में पधानाध्यापक का पद रिक्त या स्वीकृत नहीं होने पर कार्यरत स्टाफ अध्यापक अथवा प्रबोधक में से जो भी वरिष्ठतम हो उसको प्रधानाध्यापक का चार्ज दिए जाने का स्पष्ट प्रावधान है। डीईओ प्रारंभिक सिरोही द्वारा गत 2 फरवरी 2021 को इसके विपरित शब्दावली वाला आदेश जारी किया है, जो अनुचित हैं। उन्होंने डीईओ द्वारा जारी आदेश को निरस्त अथवा प्रत्याहारित करने की मांग की हैं, अन्यथा की स्थिति आंदोलन की चेतावनी दी गई है।