59 सिलिकोसिस प्रकरणों का किया निस्तारण
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जिला क्षय निवारण केन्द्र में न्यूमोकोनिओसिस बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड सदस्य डॉ. संजय गहलोत, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. विरेन्द्र महात्मा, एम.डी. फिजिशियन, डॉ. गौरव भट्टाचार्य, सीसीएस रेडियोडायग्नोसिस ने अपनी सेवाए दी। बोर्ड में राज सिलिकोसिस ई सॉफ्टवेयर पर आवेदित 153 श्रमिक उपस्थित हुए। इन श्रमिकों को मेडिकल बोर्ड द्वारा चयनित किया गया औंर इनको राज सिलिकोसिस ई सॉफ्टवेयर द्वारा 59 प्रमाण पत्र जारी किए गए और 83 श्रमिकों को मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वीकार किया गया। 11 श्रमिकों को उच्च स्तरीय जांच के लिए भेजा गया। इस अवसर पर डॉ. गणपतलाल चौपडा ने भी अपनी सेवाएं दी। साथ ही पीपीएम कॉर्डिनेटर दिलीप कुमार दाना, डीपीसी सत्यभानसिंह देवडा व दीपक कुमार ने सभी मरीजों को सिलिकोसिस बीमारी व टीबी रोग के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बोर्ड की बैठक में भूपेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, मुनव्वर अली, लसाराम, विशालदीप सिंह व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।