एनसीसी पांच दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। 4 राज. ईण्डेप कम्पनी एनसीसी के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय के “बी” व “सी” प्रमाण पत्र में बैठने वाले सत्तावन कैडेटों का पांच दिवसीय विशेष शिविर सोमवार से प्रारंभ हुआ। कमान अधिकारी कर्नल पंकज देवगन ने शिविर का प्रारंभ करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण नियमित शिविर आयोजित नहीं हो सके, जिससे एनसीसी निदेशांलय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए. गैर आवासीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कैडेटों को सेना एवं सैन्य समाज की जानकारी के साथ साथ हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, मैप रीडिंग, क्राफ्ट एवं सैन्य इतिहास की जानकारी दी जाएगी। सिरोही महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. भगवाना राम बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए सभी कैडेटों को यह कैम्प करना अनिवार्य हैं। इस अवसर पर सूबेदार सवाई सिंह शेखावत, हवलदार राजेन्द्र कुमार व इंद्रजीत सिंह सहित सिविल स्टाफ एवं कैडेट उपस्थित थे।