भगत की कोठी से पहली बार माल लदान शुरू
जोधपुर। जोधपुर रेल मण्डल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) की ओर से रेलवे से नए ग्राहकों को जोडऩे और नए स्टेशनों से वस्तुओं के माल लदान शुरू करने की मुहिम में अब भगत की कोठी भी जुड़ गया है। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक गजराजसिंह चारण ने बताया कि भगत की कोठी स्टेशन से पहली बार बेंटोनाइट के रेल रैक की लोडि़ंग की गई। बेंटोनाइट का रैक भगत की कोठी से दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मण्डल के बड़ा जामदा झारखंड के लिए भेजा गया है। रेलवे को इस रैक की माल ढुलाई के लिए 32.79 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जोधपुर रेल मण्डल के भगत की कोठी सहित अब पांच स्टेशनों से माल लदान हो रहा है। इससे पूर्व मेड़ता सिटी, गोटन, खजवाना तथा बनियासाडाधोरा से भी माल लदान हो रहा है। मण्डल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में बीडीयू द्वारा रेलवे ग्राहकों व उपयोगकर्ता की कस्टमर मीट का आयोजन किया गया था। इसके फलस्वरुप 5 स्टेशनों से माललदान किया गया है।