शिक्षक संघ ने भेजे मांगों के ज्ञापन
सिरोही। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह ड़िंगार ने शिक्षकों एवं कार्मिकों के संबंध में विविध ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर मांगों के तत्काल समाधान की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय में सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं में पारित निर्णयानुसार अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति दिलवाने की मांग की है। इसी प्रकार दूसरे ज्ञापन में स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे के बजाय कुछ कक्षाओं के लिए प्रातः 9ः30 करने के आदेश में आंशिक संशोधन कर सभी कक्षाओं के समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक ही रखने की मांग की है। इसी क्रम में मध्यावधि पश्चात् के प्रधानाध्यापकों द्वारा घोषित किए जाने वाले स्थानीय अवकाश के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने की आवश्यकता जताई है। इसी प्रकार नोशनल परिलाभ के परिप्रेक्ष्य में माननीय न्यायालय निर्णयों की अनुपालना करवानें, माननीय न्यायालय के निर्णयानुक्रम में पारित नोशनल परिलाभ देने पर सांतवे वेतनमान में पुनः विकल्प देने का अवसर प्रदान करने की मांगों के ज्ञापन भेजे है।