जेडीए ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही की
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध कॉलोनियों तथा अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। दस्ते द्वारा ग्राम दईजर, बनाड़ व नान्दड़ी में अवैध आवासीय कॉलोनी में निर्माण कार्य तथा ग्राम सुरपुरा, ग्राम बासनी मालीयान् में अवैध खनन को बंद करवाया गया। साथ ही प्राधिकरण दस्ते द्वारा अणदाराम स्कूल से डालीबाई मन्दिर चौराहा तक सडक़ भाग में किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी अमरसिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा ग्राम दईजर का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम दईजर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी एवं मुड की सडक़ें बनाकर आवासीय योजनानुमा रूप दिया हुआ पाया गया। दस्ते द्वारा सडक़ों के निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहंीं करने की हिदायत दी गई।
ग्राम सुरपुरा के खसरा संख्या 6 गैर मुमकिन गोचर प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से जेसीबी की सहायता से मिट्टी खनन किया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम बासनी मालीयान् के खसरा संख्या 289 स्थित सुन्दर सिंह भण्डारी नगर योजना के पास प्राधिकरण की प्रस्तावित नवीन योजना की भूमि पर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। दस्ते द्वारा उक्त दोनों स्थानों पर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी तथा खनन में प्रयुक्त औजारों को जब्त कर प्राधिकरण परिसर में लाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा ग्राम नान्दड़ी तथा ग्राम बनाड़ का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम नान्दड़ी, खसरा संख्या 79 जोधपुर-जयपुर मुख्य हाईवे पर सारण नगर पुलिया के पास लगभग 5 बीघा भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की कॉलोनी काटी हुई पायी गयी तथा कई दुकानों व मकानों का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया। इसी तरह ग्राम बनाड़ के खसरा संख्या 278 व 286/1/1 में बनाड़ से नान्दड़ा कलां रोड़ जोधपुर पर लगभग 10 बीघा भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की कॉलोनी काटी हुई पायी गयी। दस्ते द्वारा अवैध आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड़ों की कॉलोनी में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया।
प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार ने बताया कि प्राधिकरण दस्ते द्वारा अणदाराम स्कूल से डालीबाई मन्दिर चौराहा तक मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान अतिक्रमियों द्वारा सब्जी के ठेले, लोहे का स्टैण्ड़, साईन बोर्ड, टेबलें कुर्सीयां, चाय के केबिन, टेबलें, काउण्टर, नाश्ते के ठेले, लोहे के चौखटे, दरवाजें तथा व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर सामान इत्यादि सडक़ सीमा एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए थे। जेडीए दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमणों को हटाया जाकर सडक़ सीमा एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मोहित आशिया, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, पटवारी धर्मेन्द्र सिंह, सुनील प्रसाद मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।