निगम आयुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के विद्युत शाखा की ओर से शहर में करवाए गए अलग-अलग विकास कार्यों का आयुक्त डॉ. अमित यादव ने निरीक्षण किया। आयुक्त डॉ. अमित यादव ने एयरपोर्ट रोड़ स्थित वीर सावरकर पार्क, मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर व बाहर का मुख्य मार्ग, पृथ्वीपुरा स्थित भवानी पार्क, मोहनलाल पार्क का जायजा लिया। नगर निगम की ओर से हाल ही में यहां एलईडी लाइट्स, विद्युत पोल, नई वायरिंग लगाने का काम किया गया है। आयुक्त ने बारहवीं वीं रोड स्थित डिस्प्ले बोर्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड को भी देखा। वर्तमान में यह दोनों बोर्ड तकनीकी खामी के चलते बंद है, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को इन दोनों डिस्प्ले बोर्ड को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इन डिस्पले बोर्ड को पीपीपी मोड पर देने पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जितेंद्रसिंह, सहायक अभियंता दिलीप सिंह, विमला प्रजापति भी मौजूद थे।