गहलोत ने की पाराशर से मुलाकात, दी नववर्ष की शुभकामना
सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के विशेषाधिकारी पुखराज पाराशर से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामना, कोविड 19 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं 18 जनवरी से राजस्थान में स्कूल एवं कॉलेज खोलने के निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को बताया कि राज्य में कोरोना महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मिटिंग लेकर रोजाना चिकित्सा क्षेत्र में किए गए नवाचार से इस महामारी से निपटने में राजस्थान का नाम देश में अग्रणी किया और साथ ही विभिन्न विभागों में शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती की कार्यवाही को जारी रखा जो राज्य में बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हुई। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय एवं कोमनवेल्थ गेमों में पदक विजेता को सरकारी नौकरी देने व ओलम्पिक में पदक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि में चार गुना वृद्धि करने, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के खुराक भत्ते में दुगुनी वृद्धि करने, कुक-कम-हेल्परों को कोरोना काल का मानदेय देने सहित विभिन्न स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक कल्याणकारी फैसले लिए जिस पर संगठन ने विशेषाधिकारी पाराशर को साधुवाद देकर सरकार के कार्य की सराहना की। प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक नेता डॉ.हनवंतसिंह मेडतिया एवं रामनारायण शास्त्री भी उपस्थित थे।