सर्दी से बचाव के लिए 200 स्वेटर व 300 कम्बल वितरण
जयन्तिलाल दाणा/सिरोही। आदी जीन युवक चेरीटेबल ट्रस्ट मुम्बई के आर्थिक सहयोग द्वारा एवं पशु सेवार्थ संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के संचालन द्वारा सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत उडवारिया के आदिवासी क्षैत्र बोकी डेली के निर्धन तबके के लोगों को निशुल्क 300 कम्बल एवं 200 बच्चों के लिए स्वेटर वितरण किए गए। ट्रस्ट के संयोजक जयेश भाई शाह जहरीवाले ने बताया कि हमारी संस्था पीएफए सिरोही के संचालन में पिछले 5 वर्ष से सिरोही जिले के आदिवासी क्षैत्रों में सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र एवं शिक्षण सामग्री वितरण करवा रही है। यह सहयोग मुम्बई के भामाशाहों को प्रेरित कर सिरोही जिले के पशु पक्षियों के लिए एवं गरीब तबके के लोगों के लिए सेवा दे रही है। पीएफए सचिव अमित दियोल ने बताया कि संस्था चयनित आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षैत्र का सर्वे कर ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, निर्धन पशु पालकों एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए स्वेटर व कम्बल प्रयास सेवा संस्थान द्वारा सर्वे करवाकर वितरण किए जा रहे है। इस सेवार्थ कार्यक्रम में शारदा संस्थान के कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता अंकूर रावल, नितेश रावल, जीवाराम मेघवाल, शांतिलाल माली, धवल त्रिवेदी, मृत्युंजय दवे, जगदीश रावल ने सहयोग किया। पीएफए संस्था द्वारा भामाशाहों से आग्रह किया कि यथासंभव जितना भी सहयोग हो उतना पशु पक्षियों के लिए एवं आदिवासी लोगों के उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग देकर लाभान्वित करे।