नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
जोधपुर। शहर की मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम की ओर से शुरू किया गया विशेष अभियान आज भी जारी रहा। नगर निगम ने नागोरी गेट और भदवासिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त (उत्तर) रोहिताश तोमर ने बताया कि मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम समय-समय पर अभियान चला रहा है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी कई दुकानदार मुख्य सडक़ों पर सामान रख देते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। इसको लेकर पिछले करीब एक पखवाड़े से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अमित यादव ने बताया कि गर निगम अधिकारी रवि बारासा की टीम ने नागोरी गेट, महामंदिर, राम मोहल्ला से भदवासिया पुलिया तक विशेष अभियान चलाया और सडक़ों पर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त करने की कार्रवाई की।