निगम ने 7 हजार मास्क वितरित किए
जोधपुर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत निगम ने 7 हजार मास्क वितरित किए। वहीं मास्क नहीं पहनने पर 50 चालान भी बनाए। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ.अमित यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए निगम लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन यदि इस स्टेज पर कोई लापरवाही बरती जाएगी तो कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने कहा कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सजग होकर कोरोना गाइड लाइन की पालना करे। आज नगर निगम ने 50 चालान बनाकर 5000 की जुर्माना राशि वसूल की।