सडक़ निर्माण कार्य का अवलोकन किया
जोधपुर। शहर के पाली रोड पर नगर निगम की ओर से चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने अधिकारियों के साथ दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम की ओर से करीब 48 लाख रुपए की लागत से सडक़ के निर्माण का कार्य चल रहा है। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से लेकर पीली टंकी स्थित नगर निगम मास्क बैंक तक सडक़ को रिनोवेट किया जा रहा है। सीवरेज कार्य होने के कारण यह सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था इसको लेकर निगम ने सडक़ के रिनोवेशन वर्क शुरू किया है। आयुक्त डॉ अमित यादव ओर एक्सईएन सुधीर माथुर ने साइड विजिट की और संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने और कार्य के दौरान गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।