भाजपा के दोहरे चरित्र ने देशवासियों को ठगने का काम किया: आर्य
सिरोही। कंाग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि भाजपानीत केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार धरती पुत्रों का इम्तिहान लेने सें बाज आए। आज देश में धरती पुत्र किसान सड़क पर आंदोलनरत है और उनकी मंागों मानकर किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने की बजाय पुरा मंत्रिमंड़ल देश विरोधी बता रहे है। आर्य ने ये नसीहत जिला मुख्यालय पर आयोजित कंाग्रेस के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। कार्यक्रम में निर्वतमान प्रदेश कंाग्रेस सचिव राजेन्द्र संाखला सहित जिले के कंाग्रेसजन उपस्थित थे। इस अवसर पर आर्य ने कहां कि मोदी नें 2014 व 2019 के आम चुनाव में किसानों को न्युनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद करनें एव किसानों की आम दनी 2022 तक दुगूनी करनें का वायदा किया था और अब सत्ता पर काबिज होने के बाद किसानों की जमीन पुंजीपति हथिया सके ऐसे कानून बनाकर उन्हें भूमि हीन करनें पर उतारु है। भाजपा के इस दोहरे चरित्र ने देश वासियों को ठगने का काम किया है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार को तुरन्त किसानों की मंागों कों मानकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर राहत प्रदान करनी चाहिए। निर्वतमान प्रदेश कंाग्रेस सचिव राजेन्द्र संाखला ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना से ही भारत वर्ष के निर्माण के लिए कार्य किया है। जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुनव्वर हुसैन, भुपत देसाई, सतार भाई गुजराती, सेवादल कंाग्रेस जिला संयोजक कमलेश रावल ने भी विचार रखे। बस स्टैड के पास अस्थायी जिला कंाग्रेस कार्यालय पर झड़ा रोहण कार्यक्रम में महासचिव मोहनलाल मीणा, संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल, सिरोही ब्लॉक प्रभारी मोहन सिरवी, जिला सचिव विजयसिंह देवड़ा, जीवन प्रकाश आर्य, कमलसिंह देवड़ा, प्रवीणनाथ गोस्वामी, नगर कंाग्रेस प्रभारी जगदीश माली, राजीव गंाधी पंचंापती राज संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश रावल, कालंद्री नगर अध्यक्ष महेन्द्रसिंह गेहलोत अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष युसूफ मंसूरी, वरिष्ठ कंाग्रेसी पूर्व पार्षद कालूराम माली, सुजानसिंह सोलंकी, मिश्रीलाल रेगर, छगन लाल कुम्हार, मुनव्वर शेख सिरोडी, भजन गायक त्रिकमदास गोयली, पुरुषोतम कुम्हार, फजल सादाद, रमेश कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक व कंाग्रेस कार्य कर्ता उपस्थित थे।