अलग-अलग छह प्रतिष्ठानों से लिए सैम्पल
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान में प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले व मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी के तहत त्योहारी माहौल को देखते हुए 14 नवम्बर तक शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान चलाकर मिलावटखोरियो की धरपकड़ की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओसियां के तिंवरी कस्बे के अलग-अलग छह प्रतिष्ठानों से आटा, हल्दी, मिर्ची, चाय, मिल्क केक व कलाकन्द सहित खाद्य पदार्थो के सैम्पल लेकर उनकी जांच के लिए भिजवाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा व रेवंत सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मोबाइल वैन के जरिये मौके पर ही जांच की गई। साथ ही लिए गए सैम्पल को खाद्य सुुरक्षा के मापदंडों के तहत जांचा जाएगा, अगर मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।