मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय हीरखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जेठूसिंह उद्वावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल थे जिन्हे लौह पुरूष भी कहते है। उन्होंने देश में एकता ओर सद्भाव की भावना को जागृत किया। सभी को इससे प्रेरणा लेने की बात भी कही। इस अवसर पर हीरखेड़ा प्रधानाध्यापक राजाराम चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो केआर सोनी ने बताया कि यह दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे देश की एकता और अखंण्डता को कायम रखने में सहयोग मिला। इसी अवसर पर विभाग द्वारा एक मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभाग द्वारा एकता की सभी को शपथ भी दिलवाई गई।