एकता दिवस पर रेलकर्मियों ने ली शपथ
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जोधपुर रेल मण्डल के रेलकर्मियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली। यह शपथ रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप में दिलाई। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के निर्देशन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की गई। शपथ में रेलकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने व अपना योगदान देने का संकल्प लिया।