सम्यक ज्ञान पद महिमा व कर्म निवारण पूजन
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। नवपद आराधना के तहत सातवें दिन सम्यक ज्ञान पद महिमा गुणगान व ज्ञान पद निवारण पूजन किया गया। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नौ दिवसीय शाश्वत नवपद आयम्बिल ओली आराधना के तहत वल्लभ महिला मंडल द्वारा विभिन्न पूजन तथा सामायिक स्वाध्याय प्रेमी श्रावक विजूभाई सिंघवी ने श्रीपाल मैना सुंदरी जीवन चरित्र व नवपद महिमा गुणगान के साथ सम्यक ज्ञान पद महिमा गुणगान किया। नवपद ओली आराधना के तहत ज्ञान महिमा पर बोलते हुए सामायिक साहित्य प्रेमी श्रावक विजूभाई सिंघवी ने कहा कि ज्ञान से श्रद्धा व श्रद्धा से सम्यकत्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान में पछी क्रिया यानी के पहले ज्ञान हासिल कर कोई भी क्रिया करेंगे वो क्रिया सफल होगी। सम्यकत्व साधना से सद्गगति व शास्त्रों का विनयपूर्वक अध्ययन व भक्ति से ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने सरलता समर्पण व संवेदनशीलता मानव के 3 गुण बताए व कहा कि यह 3 गुण जिसके हृदय में विद्यमान हैं वही धर्म का मर्म समझ सकता है। उन्होंने मैना सुंदरी जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।