विधिक सेवा शिविर में 714 लाभार्थी लाभान्वित
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा ऑनलाइन नालसा (विधिक सेवा शिविर) मॉडल स्कीम म्हारी योजना, म्हारों अधिकार का आयोजन मंडोर पंचायत समिति के बनाड़ ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। विधिक सेवा शिविर के संबंध में केरू ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा दिव्यांग/विकलांगता हेतु कैम्प लगाया गया जिसका निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा किया गया। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन बनाई गई जन-जन हेतु विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए। शिविर में कुल 750 आवेदन प्रस्तुत हुए जिनमें से 714 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।