फिर किसी ख्वाब में कृति का ऑनलाइन लोकार्पण कल
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। युवा कवि एवं साहित्यकार डॉ. आकाश मिड्ढ़ा की सद्य प्रकाशित कृति फिर किसी ख्वाब में का ऑनलाइन लोकार्पण समारोह ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर, उड़ीसा एवं एका पब्लिशर्स, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा। ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रदीप्त किशोर दास ने बताया कि डॉ. आकाश मिड्ढ़ा की यह चौथी पुस्तक है जिसमें उनकी ताज़ा नज़्में हैं जिसका लोकार्पण समारोह फेसबुक पर लाइव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार डॉ. धनेश द्विवेदी मुख्य अतिथि तथा किन्नौर, हिमाचल प्रदेश से ख्याति प्राप्त कवि एवं साहित्यकार विनोद वि_ल अध्यक्षता करेंगे। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड, जोधपुर संभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक पंकज भंडारी, एका पब्लिशर्स, हैदराबाद के निदेशक स्वपनिल सौरभ एवं वरिष्ठ कलाविद् केशव वरनोती, विशिष्ट अतिथि एवं पुस्तक पर समीक्षात्मक वार्ता के लिए बीकानेर से वरिष्ठ कवयित्री एवं समालोचक मोनिका गौड़ एवं जयपुर से प्रसिद्ध लेखिका एवं उपन्यासकार तसनीम खान सारस्वत अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन भुज गुजरात से युवा कवयित्री एवं साहित्यकार डॉ. पूजा जोशी द्वारा किया जाएगा। तकनीकी सहयोग सीम्स ग्रुप, नई दिल्ली के निदेशक अतुल गर्ग एवं सोशल मीडिया सहयोग संप्रयास साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, श्रीगंगानगर के सचिव रोहित गौड़ द्वारा किया जाएगा।