नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। काजरी में केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, रक्षा, केन्द्रीय विद्यालयों अन्य विभागों में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए नराकास-2 की बैठक ऑनलाइन आयोजित हुई। नराकास के अध्यक्ष एवं काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने कार्यालय प्रमुखों एवं हिन्दी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की प्रगति हमारे देश की प्रगति से जुड़ी है। नराकास केन्द्रीय विभागों का संयुक्त मंच है जिसमें सभी मिल बैठकर राजभाषा को बढावा देने के कार्यनीति पर चर्चा होती है। काजरी के प्रधान वैज्ञानिक एवं हिन्दी अनुभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीसी महाराना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी विभागों में हिन्दी में पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशन करने पर बल देना चाहिए। एनआईआईआरएनडी के निदेशक जीएस टोटेजा, आफरी, के सहायक निदेशक (राजभाषा) कैलाश चन्द्र गुप्ता, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की हिन्दी अधिकारी शबनम, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य एमआर रावल, जेडएसआई के डॉ. संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने अपने सुझाव बैठक के दौरान रखें। काजरी के कार्यवाहक हिन्दी अधिकारी बहादुर सिंह सांखला ने पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आंकड़ों को प्रस्तुत किया। डॉ. पीसी महाराना ने नराकास के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव एंव अन्य विभागों के अधिकारियों को नराकास बैठक में भाग लेने एवं सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।