शहर को हरा-भरा करने की कवायद जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त एवं जेडीए अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न विकास कार्य करने के साथ चारों जोनों में सघन रूप से पौधारोपण किया जा रहा है। प्राधिकरण के निदेशक अभियांत्रिकी ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ मानसून के मद्देनजर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं आयुक्त द्वारा फुटपाथ, डिवाईडर एवं पार्कों में लगे हुए पेड़ों के संरक्षण का कार्य करने के साथ विभिन्न तरह के पेड-पौधे लगाए जा रहे है। पावटा सब्जी मण्डी से पावटा बी रोड़ डिवाईडर के मध्य, लाल सागर रोड़ किशोर बाग पुलिया से गोकुलजी की प्याउ से भाटी चौराहा, महामंदिर सर्कल से किशोर बाग डिवाइडर तक, माता का थान से सारण नगर पुलिया तक, सर्किट हाउस से भाटी चौराहा से एयरपोर्ट रोड़, पांचबत्ती से संवित सर्कल तक, भाटी चौराहा से पुलिस लाइन, खासबाग होते हुए राईकाबाग ओवरब्रिज तक, रोटरी बालाजी चौराहा से न्यू पॉवर हाउस सेक्शन 7, मेडिकल कॉलेज से दल्ले खां की चक्की तक, रोटरी चौराहा द्वितीय से शास्त्री सर्किल तक, सरदारपुरा रोड़, शास्त्री सर्किल, रोटरी चौराहा से 12वीं रोड़ सर्किल तक तथा उम्मेद उद्यान, प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में पौधरोपण किया जा रहा है।