जेडीए अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने लिया सिविल डिफेन्स का प्रशिक्षण
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण सभागार में गुरूवार को प्राधिकण उपसचिव कंचन राठौड़ के निर्देशन में सिविल डिफेन्स के तेजसिंह चौहान द्वारा प्राधिकरण के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं संविदाकर्मियों को ब्लैक आउट, सिविल डिफेन्स एवं आपात स्थिति में बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान प्राधिकरण उपसचिव कंचन राठौड़ द्वारा ब्लैक आउट के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। उपसचिव ने बताया कि ब्लैक आउट के दौरान रात के समय सायरन बजने पर अपने घरों, दुकानों, ऑफिस, कारखानों की लाइट बंद कर पूर्ण अंधेरा रखें। अपने घरों में रहे। भगदड़ न करें। धूम्रपान न करें एवं माचिस, मोबाइल, टॉर्च एवं फ्लैशलाइट का इस्तेमाल न करें। सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद करें तथा जहां जो हो, वही वाहन के साथ रूक जाएं।
सिविल डिफेन्स के तेजसिंह चौहान द्वारा गुरूवार को प्रशिक्षण के दौरान ब्लैक आउट, सिविल डिफेन्स, आपदा एवं आपात स्थिति में बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। चौहान ने बताया कि अफवाहों से बचे केवल सरकारी सूचना माध्यमों पर ही विश्वास करें। संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की गतिविधियां को तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करावें, मवेशियों को बांध कर रखें एवं वृद्धजन, बच्चे एवं दिव्यांगों की सुरक्षा में प्राथमिकता देवें।