बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस
जोधपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान मे बैंक ऑफ बड़ौदा विश्व-विध्यालय शाखा जोधपुर मे विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख श्री ललित कुमार सिपानी ने कहा कि 1947 मे हुए विभाजन ने लाखों परिवारों को अविस्मरणीय कष्ट दिया है । एक पुरातन देश को अव्यवहारिक भौगोलिक सीमाओं मे बाँट दिये जाने से बड़े पैमाने पर लोगो को अपना घर बार छोड़ कर विस्थापित होना पड़ा और
लाखों परिवारों का बंटवारा एक नक्शे पर खिचीं गयी सीमा ने कर दिया । विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के द्वारा हम न सिर्फ विभाजन के दौरान प्राण गँवाने वाले लोगो को श्रद्दांजली देते है बल्कि उन परिवारों के कष्ट को समझने कि कोशिश करते है जिन्होने बँटवारे का दंश सहा है ।
क्षेत्रीय प्रमुख श्री ललित कुमार सिपानी ने कहा कि बँटवारे की विभीषिका ने करोड़ो लोगो को प्रभावित किया । भीष्म साहनी, कृष्णा सोबती और मंटो आदि साहित्यकारो, विभिन्न फिल्मों ने इस विभीषिका को प्रभावी रूप से उकेरा है । उन घटनाओ को याद करने से हमे सबक मिलता है कि आगे ऐसा कुछ न होने पाये । इस अवसर पर विश्व-विध्यालय शाखा प्रमुख श्री सुरेन्द्र कुमार थालोर, शाखा सदस्य विष्णु टाँक, राहुल सोनी एवं पूर्व स्वतन्त्रता सेनानी, सेवानिवृत पूर्व सैनिक मौजूद रहे । प्रदर्शनी मे विभिन्न चित्रो और स्लाइड्स के द्वारा विभाजन की विभीषिका को चित्रित किया गया ।