पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन
जोधपुर । श्री पुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपदेवी स्मृति महिला महाविध्यालय के प्रेक्षागृह में 16 अगस्त को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. के. के. व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामकिशन व्यास ( पूर्व प्रबन्धक व निदेशक, वोल्टास कंपनी ), विशिष्ठ अतिथि श्रीमान तरुण व्यास ( अधिशाषी अभियंता व समाज सेवी ) रहे । इनका माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर समान किया गया । इस कार्यक्रम मे श्रीमान महेश बोड़ा ( अध्यक्ष, श्री पुष्टिकर एज्युकेशन ट्रस्ट एसो. ), श्रीमान शांति प्रसाद हर्ष (सचिव, पुष्टिकर एज्यु. ट्रस्ट) एवं श्रीमान ओम प्रकाश लोहरा ( सचिव, महाविध्यालय प्रबंध समिति ) उपस्थित थे । श्रीमान लोहरा ने स्वागत करते हुए कहा कि “डॉ. आर. के. व्यास जी श्री सुमेर पुष्टिकर उच्च माध्यमिक विध्यालय के पूर्व छात्र रहे है और आपने इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ IIM की शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की । पुष्टिकर महिला महाविध्यालय विगत 20 वर्षो से शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों मे प्रदेश स्तर तक अपना एक मुख्य स्थान रखता है । श्री मान तरुण जी व्यास महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु सदैव तत्पर रहते है । महाविध्यालय परिवार आपका तहेदिल से स्वागत करता है ।“
महाविध्यालय की विज्ञान, कला, कम्प्युटर विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की अंतिम वर्ष की प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इसी कड़ी मे महाविध्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्रा सुश्री सुबोदिनी हर्ष CA फ़ाइनल की परीक्षा उतीर्ण करने पर महाविध्यालय संचालन समिति व आगंतुक मेहमानों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । महाविध्यालय की स्काउट एंड गाइड की रेंजरर्स को प्रमाण पत्र व बेज प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. व्यास जी ने इस अवसर पर कहा कि “महिला शिक्षा को समर्पित श्री पुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपदेवी स्मृति महिला महाविध्यालय की संचालन समिति को धन्यवाद देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । मैं छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ तथा वर्तमान समय मे वानस्पतिक जगत के तहत प्रत्येक छात्रा को एक वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण का जिम्मा स्वयं उठाये ताकि बदलती जलवायु की समस्यों से सुरक्षित रहा जा सके ।“ प्रो. के के व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा राजपुरोहित एवं डॉ आभा पुरोहित ने किया ।